Dhaar News:धार जिले में फुटपाथ पर फिर से लगी दुकानें, विरोध करने के बाद वापस लोटी की टीम
Dhaar News: घोड़ा चौपाटी से लेकर टीवीएस चौराहे तक फुटपाथ लगाने वाली दुकानें मंगलवार को भी लगी नजर आईं। जैसे ही इन्हें हटाने के लिए नगर पालिका की टीम पहुंची तो महिलाएं बिफर पड़ीं। महिलाओं ने नपा की गाड़ी को घेर लिया और हंगामा करने लगीं। इसके बाद गाड़ी में से किसी को उतरने नहीं दिया और कहा कि दुकानें यहीं लगाएंगे। दोपहर करीब 2 बजे लालबाग के पास फुटपाथ पर 7-8 दुकानें लगी थी।
वहीं टीवीएस चौराहे के पास तीन दुकानों थी, इनमें से एक दुकान लोडिंग ऑटो में लगी थी। इसके अलावा लालबाग से घोड़ा चौपाटी तक फलों की दुकानें भी पहले की तरह ही सड़क पर लगी नजर आईं। इन्हें हटाने के लिए नगर पालिका की गाड़ी पहुंची। जैसे ही दुकानदार महिलाओं ने नगर पालिका की पीली गाड़ी को देखा तो उसे घेर लिया। महिलाएं बिफर पड़ीं और कहने लगी कि उनसे उनकी रोजी रोटी छीनी जा रही है।
वे लोग दुकानें लगाकर अपना पेट पाल रहे हैं, जबकि नगर पालिका और प्रशासन उन्हें बेरोजगार करने पर तुला हुआ है। करीब 15 मिनट तक यह हंगामा चलता रहा। महिलाएं नारेबाजी करने लगीं। गाड़ी को भी रोक लिया। मुश्किल से कर्मचारियों को वहां से जाने दिया। इसके बाद महिलाओं ने चक्काजाम की भी कोशिश की, लेकिन दो मिनट बाद ही हट गई।
किला मैदान में शिफ्ट करने की है योजना
अधिकारियों के अनुसार इन सभी दुकानदारों को किला मैदान में शिफ्ट करने की योजना है। दुकानदारों के लिए वहां पर व्यवस्थाएं भी ठीक कराई जाएंगी। यहां पर सब्जी और फल विक्रेताओं को शिफ्ट किया जाएगा। इससे पहले प्रशासन की टीम ने पुलिस के साथ पहुंचकर पूरे फुटपाथ और रोड को खाली कराया था। जिसके बाद दो-तीन दिन व्यवस्थाएं ठीक रहीं। लेकिन मंगलवार से फिर से सब्जी की दुकानें लगने लगीं। प्रशासन का कहना है कि दुकानदारों को हटाकर किला मैदान में शिफ्ट किया जाएगा।