Dhaar News: कॉलोनी के लिए तो सर्विस रोड बना दिए लेकिन हाईवे पर जाने का रास्ता ही नहीं शुरू किया
Dhaar News: नगर के लेबड़ नयागांव फोरलेन निर्माण के 16 साल बीतने के बाद भी बड़ी चौपाटी स्थित अंडरपास के दोनों सर्विस रोड नहीं बन पाए हैं। यही वजह है कि अंबिका स्कूल के सामने अंडरपास पर सर्विस रोड पर घाटीनुमा चढ़ाई कर लोग आवाजाही कर रहे हैं। अंडरपास निर्माण के दौरान कंपनी ने दोनों ओर कॉलोनियों तक आने-जाने के लिए सर्विस रोड तो बना दिए थे। लेकिन फोरलेन पर चढ़ने के लिए मार्ग नहीं बनाया।
एक साइड कॉलोनी विकसित होने से कॉलोनाइजर ने रोड बनाकर आवागमन सुगम कर दिया। लेकिन दूसरी साइड अभी भी रोड नहीं बनाया है। ऊंचे-नीचे रास्ते से बाइक सवार फोरलेन पर चढ़ते है। जबकि इस मार्ग पर चार पहिया वाहन चढ़ाने की जगह तक नहीं है। बारिश के दिनों में कीचड़ होने से रास्ता बंद हो जाता है।
गत दिनों बिजली विभाग ने इस सर्विस रोड किनारे बिजली ट्रांसफार्मर भी लगा दिया। इससे हादसे का डर बना रहता है। 2009 में एमपीआरडीसी के तत्कालीन एमडी मो. सुलेमान, लोनिवि मंत्री नरेंद्रसिंह नागोद और मुख्यमंत्री से सर्विस रोड बनाने की मांग की थी। तत्काल काम शुरू कराने का आश्वासन मिला था। रिटेनिंग वॉल का काम भी शुरू हो गया था, लेकिन बाद में सुध नहीं ली गई। इससे आज तक लोग परेशानी झेल रहे हैं।
इस संबंध में एकलव्य शबरी संगठन के अध्यक्ष मुकेश मंडलोई ने बताया इस मामले सहित बड़ी चौपाटी पर रोटरी बनाने और हादसों को रोकने के लिए उपाय करने को लेकर हमने पहले ज्ञापन भी दिया था। लेकिन अब तक समस्या हल नहीं हुई है। सर्विस रोड नहीं होने से लोगों को घाटी पर चढ़कर आवाजाही करना पड़ रही है। लोगों ने जल्द रोड निर्माण की मांग की है। ताकि आवाजाही में परेशानी ना हो।