Dhaar News: आधे घंटे की बारिश से सड़कों पर भरा पानी, 10 साल में ऐसा पहली बार कि मई के 21 दिन में 8 बार गिरा पानी
Dhaar News: शहर सहित जिले में पिछले 15 दिन से हर दूसरे-तीसरे दिन बारिश हो रही है। बुधवार को भी करीब 30 मिनट जोरदार बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी की नालों का पानी सड़कों पर आ गया। हालात ये थे कि सड़कों पर गंदा पानी बहने से लोगों ने सड़क पर चलना कुछ देर के लिए बंद कर दिया था। सड़कों के किनारे पर वाहन चालक खड़े नजर आए। वहीं बारिश से मंडी में रखा करीब 200 क्विंटल गेहूं भीग गया।
शहरवासियों ने बताया की नगर पालिका ने नालों की सफाई नहीं कराई। इसके चलते बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से सड़कों पर जलभराव हुआ। इस कारण राहगीरों सहित अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे मौसम अचानक बदला और बारिश शुरू हुई। आधे घंटे में ही करीब दो सेमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मई में पिछले 10 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि 21 दिन के अंदर आठ से ज्यादा बार बारिश हुई।
इन स्थानों पर बनी जलभराव की समस्या
बारिश शुरू होते ही शहर के निचले हिस्से और सड़कों में जलभराव की समस्या आई। सबसे ज्यादा समस्या आदर्श सड़क पर बनी। यहां पानी निकासी नहीं होने से जल भराव हुआ। वहीं छत्री से धारेश्वर रोड के नाले की सफाई नहीं होने के कारण नाले का पानी सड़कों से बह निकला। त्रिमूर्ति नगर में भी पानी भर गया। इसके अलावा कुछ कॉलोनियों में भी जलभराव होने से रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
15 दिन में बारिश ने मचाई तबाही
5 मई को आंधी तूफान के कारण जिले में 550 से ज्यादा बिजली के पोल गिरे और 350 से ज्यादा पेड़ गिरे। 8 मई को 2 सेमी बारिश हुई, शहर की सड़कों पर पानी भर गया था। मनावर क्षेत्र में चार पेड़ गिरे। 10 मई को जिले में बदनावर, सरदारपुर, धार मनावर के ग्रामीण अंचलों में बारिश हुई। 11 मई को धार में रिमझिम बारिश हुई, जिससे सड़कें गीली हो गई। 12 मई को जिले में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई। तिरला क्षेत्र में अधिक बारिश हुई। 14 मई को धार में दो सेमी से अधिक बारिश हुई। जिले में अब तक 83.9 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इसलिए हो रही बारिश... मौसम विशेषज्ञ डॉ. राजेश त्रिपाठी के अनुसार पहले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण कुछ क्षेत्रों में बारिश हो रही थी। उससे नमी के कारण आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने लगी। वहीं अब अब सागर की ओर से नमी आ जाने के कारण प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो गई है। इसमें आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का पैटर्न बन गया है। यह सिलसिला अभी जारी रहेगा।