Movie prime

चार माह से अटकी सड़क मरम्मत, 2 करोड़ की स्वीकृति के बाद भी काम शुरू नहीं

 

Dhaar News: पीथाकुई-काछीबड़ौदा-रूनिजा मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे होने से रोज हादसे हो रहे हैं। इस मार्ग से धमाना, काछीबड़ौदा होते हुए उज्जैन जिले के रूनिजा तक पहुंचा जाता है, लेकिन खराब स्थिति के कारण बसों की आवाजाही लगभग बंद हो गई है।

इससे पांच गांवों के लोग और वाहन चालक परेशान हैं। सीमेंट फैक्ट्री से रूनिजा तक 10.8 किमी हिस्से में डामरीकरण के लिए चार माह पहले 2 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने से काम शुरू नहीं हुआ है।

यह मार्ग फोरलेन से जुड़कर रूनिजा रेलवे स्टेशन, खाचरौद, नागदा जंक्शन और महिदपुर तक पहुंचने का शॉर्टकट है। बिलपांक टोल से बचने के लिए कई वाहन इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। औद्योगिक दृष्टि से भी यह मार्ग अहम है, क्योंकि यहां सोया प्लांट, सीमेंट फैक्ट्री और डिपो हैं, जहां से सीमेंट विभिन्न शहरों में भेजा जाता है। रेलवे स्टेशन से कच्चा माल भी ट्रकों में भरकर उद्योगों तक लाया जाता है।

सड़क उखड़ने से गिट्टी बिखरी है और धूल उड़ रही है, जिससे आसपास के ग्रामीण परेशान हैं। बसों के बंद होने से लोग निजी वाहनों या पैदल सफर करने को मजबूर हैं। किसान भी इसी मार्ग से बदनावर मंडी आते-जाते हैं।लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एसके जैन के अनुसार, सीमेंट फैक्ट्री से काछीबड़ौदा होते हुए रूनिजा तक सड़क के डामरीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी, काम शुरू किया जाएगा।