Movie prime

राजगढ़-कुक्षी और सरदारपुर फोरलेन सड़कें जर्जर, यात्रियों को हो रही परेशानी

 

Dhaar News: राजगढ़ से कुक्षी मार्ग और सरदारपुर फोरलेन चौकड़ी से रिंगनोद-भोपावर सड़कें जर्जर हो गई हैं। डामर उखड़ने और गड्डों के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर चूरी और गिट्टी बाहर आने से धूल उड़ती है, जिससे आंखों में जलन होती है और वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है।

सरदारपुर फोरलेन चौकड़ी से रिंगनोद तक करीब सात किमी सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। 14 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह सड़क घाट सेक्शन में होने के कारण लूट और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ा देती है। रोजाना हजारों वाहन और लोग इस मार्ग से गुजरते हैं।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बारिश थमने के बाद सड़क की मरम्मत की जाएगी। हालांकि टेंडर ओपन हुए तीन माह हो चुके हैं, फिर भी काम शुरू नहीं हुआ है। सरदारपुर पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने बताया कि स्वीकृति मिलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार जल्द सड़क की मरम्मत कराएं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और आवाजाही सुगम बनी रहे।