खेतों में भरा बरसाती पानी, खरीफ की फसलें चौपट
Dhaar News: ग्राम धमाना में हाल ही में बनी सड़क किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। सड़क निर्माण के दौरान जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं की गई। नतीजा यह हुआ कि बरसात का पानी खेतों में भर गया और कई जगह खेत तालाब में बदल गए। इससे किसानों की खरीफ की फसलें डूबकर बर्बाद हो गईं।
किसान बनेसिंह ने बताया कि उनकी 12 बीघा जमीन सड़क से लगी हुई है, जिसमें लगभग 4 बीघा पूरी तरह पानी में डूब गई। आसपास के अन्य किसानों की करीब 25 बीघा जमीन में भी यही स्थिति है। खेतों में खड़ी सोयाबीन और मक्का सड़ने लगी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि अगर जल्द निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो बाकी फसलें भी चौपट हो जाएंगी। वे प्रशासन से तुरंत सर्वे कराने, मुआवजा देने और स्थायी नाली बनाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समय पर समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।
इस समस्या को लेकर किसानों ने पहले ही जिला प्रशासन को आवेदन दिया था और एसडीएम को भी शिकायत सौंपी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। किसानों का आरोप है कि जिम्मेदार विभाग लापरवाही बरत रहा है, जबकि उनकी मेहनत और पूंजी बरबाद हो रही है।
वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी का कहना है कि जहां पानी भरा है, उसके आगे एक किसान ने मेड़ बना दी थी, जिससे पानी का बहाव रुक गया। प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जेसीबी से पानी निकासी की तैयारी की जा रही है।
गाँव के कई किसान प्रभावित हुए हैं। मनोहर सिंह की 5 बीघा मक्का, महेश पाटीदार की 3 बीघा सोयाबीन और नरेंद्र सिंह की 5 बीघा जमीन में खड़ी फसलें खराब हो चुकी हैं। सभी किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि नुकसान का सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए और स्थायी समाधान किया जाए, ताकि आगे ऐसी स्थिति न बने।
तहसीलदार ने बताया कि समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द ही स्थल पर जाकर कार्रवाई होगी और अतिक्रमण हटाने के साथ पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी। यदि आपसी सहमति से मामला नहीं सुलझा तो नोटिस जारी कर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।