Movie prime

रेलवे ने रातोंरात पाल ऊंचा किया, मुंज सागर तालाब 95% भर गया

 

Dhaar News: कालूखेड़ी नाले पर रेलवे द्वारा तकनीकी चूक के कारण तालाब खाली रह गया था। इससे किसानों को बैकवाटर और फसल नुकसान का डर सताने लगा था। 9 सितंबर को प्रकाशित खबर में बताया गया कि रेलवे ने रात में मुरम डालकर तालाब की पाल को ऊंचा किया।

इस बदलाव से कालूखेड़ी नाले का पानी खेतों में नहीं गया और सीधे मुंज सागर तालाब में चला गया। मात्र 24 घंटे में तालाब 95 प्रतिशत भर गया और पानी की आवक अभी भी जारी थी।

क्षेत्रीय पार्षद सुमित्रा संजय मकवाना ने बताया कि रात में पाल ऊंचा होने के बाद पानी सीधे तालाब में पहुंचा। भास्कर एक्सपर्ट सुदामा शर्मा ने पहले ही सुझाव दिया था कि पाल को ऊंचा किया जाए, जिससे समस्या का समाधान संभव है। रेलवे ने इसे लागू कर समस्या हल कर दी।

मुंज सागर तालाब शहर का सबसे बड़ा तालाब है और यह शहर के लगभग 60 प्रतिशत नलकूपों को जलापूर्ति प्रदान करता है। पार्षद मकवाना ने कई बार प्रशासन को तालाब की स्थिति से अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद जब खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई, तो कांग्रेस ने भी इसे जनसुनवाई में उठाया।

सोमवार को हुई तेज बारिश के दौरान रेलवे की त्वरित कार्रवाई से तालाब भर गया और किसानों की फसलों को संभावित नुकसान से बचाया गया। इस कदम से यह साबित हुआ कि सही समय पर उचित उपाय करने से जलभराव और फसल नुकसान जैसी समस्याओं से निपटा जा सकता है।