Movie prime

Dhaar News: यातायात नियम तोड़ने वालों से पुलिस ने वसूला 26 हजार रुपए जुर्माना

 

Dhaar News: लेबड़-नयागांव फोरलेन पर शनिवार को यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। सड़क सुरक्षा को लेकर की गई इस कार्रवाई में नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान बनाकर 26 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। अभियान का नेतृत्व एएसआई अमरसिंह कछावा ने किया। उनके साथ आरक्षक उत्तम सिंह भदौरिया, धर्मेंद्र राठौर, सैनिक अरुण ठाकुर और विजय सेन मौजूद रहे। कछावा ने बताया सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 8 वाहन चालकों से 4हजार, गलत नंबर प्लेट पर 10 चालकों से 10 हजार, पीयूसी प्रमाण पत्र नहीं होने पर 12 चालकों से 12 हजार रुपए वसूले गए। मौके पर चालकों को समझाइश दी। हेलमेट पहनने, बाइक पर तीन सवारी न बैठाने, सीट बेल्ट लगाने और सभी दस्तावेज साथ रखने की हिदायत दी। अधिकारियों ने कहा अभियान आगे भी चलेगा। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई करेंगे। नियमों का पालन जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी है।