जिले में पीएम की सभा : वाटरप्रूफ डोम में 1 लाख लोगों के बैठने की तैयारी, 15 हेक्टेयर में पार्किंग व्यवस्था
Dhaar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को बदनावर में देश के पहले पीएम मेगा मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर 20 एकड़ क्षेत्र में विशाल वाटरप्रूफ डोम बनाया जा रहा है, जहां करीब 1 लाख लोग बैठ सकेंगे। बारिश की स्थिति में भी कार्यक्रम प्रभावित न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
सभा स्थल के पास 15 हेक्टेयर में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। यहां लगभग 1500 बसें और 5 हजार चारपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। आसपास के जिलों धार, झाबुआ, आलीराजपुर सहित कई जगहों से आने वाले वाहनों को चिन्हित मार्गों से सीधे कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 2500 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती होगी। कार्यक्रम के लिए 6 हेलिपैड भी बनाए जा रहे हैं, ताकि वीवीआईपी आवाजाही में कोई दिक्कत न आए। साथ ही सभा स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है।
विशेष सुरक्षा प्रबंध के तहत तीन किलोमीटर क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया है। इस दायरे में किसी भी तरह के ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून या अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स की उड़ान पर रोक रहेगी।
प्रधानमंत्री इस मौके पर “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही सुमन सखी चैटबॉट को लॉन्च किया जाएगा। कार्यक्रम में जनजातीय स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए स्वदेशी उत्पादों की खरीद-फरोख्त और यूपीआई पेमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सेवा पर्व, धरती आबा जनमन और कर्मयोगी अभियान की भी शुरुआत की जाएगी।
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं भैंसोला पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। वे डोम से लेकर सुरक्षा और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।