Movie prime

लंबित पेंशन मामलों पर पेंशनर्स ने जताई चिंता, सांसद-विधायक को सौंपेंगे ज्ञापन

 

Dhaar News: प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की तहसील शाखा बदनावर की मासिक बैठक शुक्रवार को मुंबई माता मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह चंद्रावत ने की। इस दौरान पेंशन से जुड़े लंबित मामलों और अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

चंद्रावत ने बताया कि 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इनमें से दो पेंशनर्स, अशोक उपाध्याय और हसीर मोहम्मद कुरैशी द्वारा 1 जून को दिए गए आवेदन सफलतापूर्वक निपटाए जा चुके हैं, जबकि शेष पांच आवेदनों की प्रक्रिया अभी चल रही है। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपील की कि वे पीपीओ की प्रति के साथ जल्द से जल्द आवेदन जमा करें। जिनका परिचय पत्र अब तक नहीं बना है, उन्हें भी आवेदन करने को कहा गया।

जिला उपाध्यक्ष हुकुम सिंह सोलंकी ने बताया कि लंबित प्रकरणों और अन्य समस्याओं को लेकर 6 अगस्त को सांसद और विधायक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा 18 अगस्त को प्रस्तावित जिला स्तरीय ज्ञापन कार्यक्रम की रणनीति तय करने के लिए धार में एक बैठक आयोजित की जाएगी।

बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए सदस्य जोड़ने, वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा कराने और सक्रिय भागीदारी को लेकर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष चंद्रावत ने सभी सदस्यों से अपील की कि 6 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

बैठक में हुकुम सिंह सोलंकी, बालूसिंह पंवार, अर्जुनसिंह पंवार, मांगूसिंह पंवार, मनोहर मेहरूनकर, राजेंद्रसिंह राठौर, रामचंद्र वर्मा, वीरेंद्र रावल, विश्राम सालवी, अशोक सारण, शांतिलाल कुमावत, बाबूलाल धांधल, लोकेन्द्र जोशी, बापूसिंह यादव, श्यामलाल शर्मा, कैलाशचंद्र वैष्णव, नरसिंह सोलंकी, गंगाराम सोयल, बद्रीलाल पाटीदार, रमेशचंद्र गोयल, लक्ष्मीनारायण चौधरी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।