Movie prime

Dhaar News: खरीदी के एक साल बाद नपा ने भोज उद्यान में लगाई सोलर स्ट्रीट लाइट

 

Dhaar News: धार शहर में राजा भोज व देवी सागर टापू के नाम पर नगर पालिका द्वारा 1 साल पूर्व सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदी थी। जिसे नपा द्वारा एक साल तक दोनों स्थानों पर नहीं लगाया था। दैनिक भास्कर द्वारा 5 अप्रैल को नपा ने 9.97 लाख में देवी सागर तालाब और भोज उघान में सोलर लाइट लगाना बताया, हकीकत में नहीं लगाई शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई।

इसके बाद सोलर लाइट लगाने की कार्रवाई शुरू हुई। आखिरकार एक साल बाद नपा ने सोलर लाइट को राजा भोज उद्यान व लालबाग में लगाई है। हालांकि अभी सामग्री की गुणवत्ता को लेकर जांच बाकी है। इसमें बताया जा रहा है कि जल्द ही जांच दल का गठन किया जाएगा। इसमें जो भी लापरवाह जिम्मेदार सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

नपा ने इंदौर रोड स्थित भोज उद्यान में लाइट लगाने के लिए 4 लाख 99 हजार रुपए की राशि से सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदी। वहीं देवी सागर तालाब स्थित टापू पर 4 लाख 98 हजार रु की लागत से सोलर लाइट खरीदी। दैनिक भास्कर द्वारा मामला उजागर करने के बाद भास्कर द्वारा पड़ताल की तो इसमें पाया कि सोलर लाइट एक साल से स्टोर रूम में धूल खा रही है। क्योंकि डाया मीटर नहीं मिल पा रहा था। इसमें पार्षदों द्वारा भी कलेक्टर को आवेदन दिया था। जिसमें जांच की मांग की गई है।

नपा द्वारा 17 सोलर लाइट भोज उद्यान में लगाई है। तो वहीं देवी सागर टापू पर लगने वाली लाइट को लालबाग में लगाया है। यहां कुल 10 लाइट लगाई जा रही ही। इसमें 6 लाइट लग चुकी है वहीं चार लाइट लगाना बाकि है जिसे दो से तीन दिन में लगा दिया जाएगा। यहां देवी सागर टापू पर विभाग के समन्वय से स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है। ऐसे में यहां सोलर लाइट लगाने की आवश्यकता नहीं है इसी को देखते हुए नपा ने लालबाग के डायनासोर पार्क में लाइट लगाई है। इधर एसडीएम रोशनी पाटीदार ने बताया कि जल्द ही सोलर लाइट को लेकर जांच होगी।