Movie prime

अब एक ही नंबर से मिलेगी मदद – पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की सेवाएँ एक साथ

 

Dhaar News: जिले में आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए डायल–100 की जगह अब डायल–112 शुरू कर दी गई है। इस नई व्यवस्था के तहत जिले को कुल 22 वाहन मिले हैं, जबकि पहले 18 वाहन ही उपलब्ध थे। यानी अब चार अतिरिक्त गाड़ियाँ हर वक्त तैनात रहेंगी।

हर इमरजेंसी के लिए एक नंबर

पहले डायल–100 सिर्फ पुलिस सहायता तक सीमित था, लेकिन 112 पर कॉल करने से पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तीनों सेवाएँ तुरंत उपलब्ध होंगी। हर थाना क्षेत्र में 15–15 नोडल पॉइंट बनाए गए हैं, जहाँ से वाहन लगातार गश्त करते रहेंगे। वाहनों में GPS और सेंसर सिस्टम लगे होने से लोकेशन तुरंत ट्रैक हो जाएगी।

बेहतर सुविधाएँ और सुरक्षा

नई गाड़ियों में कई आधुनिक सुविधाएँ जोड़ी गई हैं

बॉडीवॉर्न कैमरे ताकि घटनाओं को रिकॉर्ड किया जा सके।

स्ट्रेचर और फोल्डिंग सीट, जिससे घायल व्यक्ति को आसानी से अस्पताल पहुँचाया जा सके।

अग्निशमन उपकरण, रस्सी, कटर और फर्स्ट–एड किट, ताकि आगजनी या दुर्घटना में तुरंत मदद मिले।

महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में भी यह हेल्पलाइन विशेष रूप से मददगार साबित होगी। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

लॉन्चिंग और फ्लैग मार्च

नई सेवा की शुरुआत गुरुवार को की गई। सभी वाहनों को औपचारिक रूप से रवाना करने के बाद शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके बाद गाड़ियाँ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भेज दी गईं।

सुरक्षा का नया भरोसा

इस पहल से जिले के लोगों को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत मिलने की उम्मीद है। चाहे सड़क हादसा हो, आग लगने की घटना हो या फिर पुलिस सहायता की ज़रूरत अब एक ही नंबर 112 पर कॉल करके मदद ली जा सकेगी।