Movie prime

शासकीय अस्पताल में लगेगा नया ट्रांसफार्मर, वोल्टेज समस्या से मिलेगी राहत

 

Dhaar News: शासकीय अस्पताल में वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए परिसर में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्रसिंह हनी बघेल ने शुक्रवार को भूमिपूजन किया। इससे पहले भी उन्होंने अस्पताल में मेडिसिन और अन्य सुविधाओं को समय-समय पर उपलब्ध कराया है।

भूमिपूजन के बाद विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एक्स-रे मशीन और ब्लड जांच की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया और स्वयं अपना ब्लड टेस्ट भी कराया। बीएमओ डॉ. विजय अहरवाल ने बताया कि विधायक लगातार क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहे हैं और विधायक निधि से अस्पताल को कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

इसके अलावा, विधायक ने ब्लॉक के आदिवासी किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए ग्राम गाना, गामपुर, कातरखेड़ा, नरझली, टेमरिया, कलमी, खट्टामी, डीग्वी और चिकली में भी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

विधायक ने कहा कि अस्पताल और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास उनकी प्राथमिकता है। नए ट्रांसफार्मर से अस्पताल में वोल्टेज की समस्या दूर होगी और मरीजों व अस्पताल कर्मियों को सुविधा मिलेगी।