Movie prime

जिले में नया स्कूल भवन तैयार, लेकिन फर्श और बाउंड्रीवॉल की गुणवत्ता पर उठे सवाल

 

Dhaar News: जिले के उमरबन ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोठड़ा में 51 लाख रुपये की लागत से नया माध्यमिक स्कूल भवन बनाया गया है। लेकिन भवन की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने गंभीर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। खासकर फर्श का काम कमजोर तरीके से किया जा रहा है, जिससे टिकाऊपन पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रधान पाठक मंसाराम जाखड़ ने बताया कि पुराने भवन को तोड़कर यह नया भवन तैयार किया गया है। अब फर्श लगाने का काम चल रहा है, लेकिन उसमें भी मानक सामग्री का इस्तेमाल नहीं हो रहा। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ठेकेदार ने निर्माण के दौरान पुरानी बाउंड्रीवॉल तोड़ दी थी, लेकिन उसे दोबारा नहीं बनाया।

जिले में इस मामले को लेकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि शक्ति लाल जाट, उपसरपंच संजय ब्राले और अन्य ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है। जब ठेकेदार से बाउंड्रीवॉल और फर्श की गुणवत्ता सुधारने के लिए कहा गया तो उसने साफ इंकार कर दिया।

ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों की मांग है कि घटिया फर्श को हटाकर अच्छी गुणवत्ता की सामग्री से नया फर्श लगाया जाए और बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी दोबारा किया जाए, ताकि विद्यालय सुरक्षित और टिकाऊ बन सके।