Movie prime

मांडू में रिमझिम से लेकर झमाझम तक, 700 से अधिक जलस्रोत लबालब – जैन मंदिर की दीवार गिरी

 

Dhaar News: मांडू और आसपास के क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल दिया है। कभी हल्की फुहारें तो कभी जोरदार बौछारें लोगों को गर्मी और उमस से राहत दे रही हैं। पिछले पाँच दिनों में ही करीब 3 इंच वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून से 5 सितंबर तक का आंकड़ा देखें तो अब तक यहाँ 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 10 इंच ज्यादा है।

झमाझम बारिश से गाँव-गाँव के तालाब, कुएँ और बावड़ियाँ लबालब भर चुकी हैं। अनुमान है कि मांडू और आसपास के इलाकों के 700 से ज्यादा जलस्रोत पूरी तरह भर गए हैं। इससे किसानों में खासा उत्साह है, क्योंकि खेतों में नमी बढ़ने से खरीफ फसलों को अच्छा फायदा मिलने की उम्मीद है।

शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। दोपहर बाद तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई, जो शाम तक रुक-रुककर होती रही। लोग दुकानों के बाहर खड़े होकर बारिश थमने का इंतज़ार करते दिखे, जबकि कई राहगीर और दुपहिया वाहन चालक भीगते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचे। बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई और कुछ संपर्क मार्गों पर गड्डों में पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ।

लगातार पानी बरसने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहा, जबकि एक दिन पहले यह 32 और 26 डिग्री था। आद्रता का स्तर 87% और हवा की रफ्तार 11 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई।

इसी बीच नगर में स्थित एक प्राचीन जैन मंदिर की दीवार बारिश के कारण भरभराकर गिर गई। सौभाग्य से वहाँ कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।