Movie prime

बारिश की कमी से खेतों में नमी घटी, खरीफ फसलें मुरझाने लगीं

 

Dhaar News: मांडू क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से बारिश न होने के कारण किसान परेशान हैं। आसमान में बादल छाने पर उनकी उम्मीदें बंधती हैं, लेकिन हर शाम निराशा हाथ लगती है। तेज धूप और उमस से खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं और फसलें मुरझाने लगी हैं।

सागर गांव के किसान सोमा के खेत में खड़ी सोयाबीन सूखने की कगार पर है। वे कहते हैं कि अब फसल बचाने की उम्मीद सिर्फ बारिश पर टिकी है। ऐसे हालात सैकड़ों किसानों के सामने हैं। पिछले दिनों हुई हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब मानसून की बेरुखी ने हालात बिगाड़ दिए हैं।

जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा नहीं है, उनके लिए यह समय चुनौतीपूर्ण बन गया है। तेज धूप और उमस ने आमजन की परेशानी भी बढ़ा दी है। सोयाबीन, मक्का और अन्य खरीफ फसलों की बुवाई के बाद सिंचाई न होने से खेतों की नमी खत्म हो रही है। किसानों का कहना है कि अगर एक-दो दिन में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो फसलों को गंभीर नुकसान हो सकता है।