स्कूल में पढ़ाई की जगह मजदूरी? बच्चों से उठवाई ईंटें, वीडियो वायरल
Dhaar News: यह मामला झाबुआ के माधोपुरा शासकीय माध्यमिक स्कूल का है, जहां स्कूली बच्चों से ईंटें उठवाने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को स्कूल परिसर में पुलिस द्वारा कराए गए निर्माण की बची ईंटें छात्रों से उठवाकर मैदान में रखवाई गईं। इन ईंटों से क्यारियां बनाई जा रही हैं। वीडियो में बच्चे हैंडपंप के पास टूटी ईंटें जमाते और मैदान में ईंटें रखते नजर आ रहे हैं।
जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने इसे गंभीर मुद्दा बताया है। जिलाध्यक्ष विजय डामोर ने आरोप लगाया कि स्कूल में नियमित रूप से आदिवासी बच्चों से मजदूरी करवाई जाती है। उनका कहना है कि सरकारी स्कूलों में मरम्मत के लिए बजट आता है, फिर भी बच्चों से काम करवाना गलत है। उन्होंने स्कूल प्राचार्य को हटाने की मांग की है और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
खंड शिक्षा अधिकारी जयनारायण बैरागी ने कहा कि स्कूल में क्यारियां बनाई जा रही हैं और बच्चों से काम करवाने के मामले की जांच की जा रही है।