Movie prime

Dhaar News: मौसम का दिलचस्प मोड़: आधे घंटे की बारिश से पारा पांच डिग्री गिरा, जानें कैसे प्रभावित हुआ शहर

 

Dhaar News: तपती गर्मी के बीच मंगलवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली और शहर में तेज हवाओं के साथ करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इस अप्रत्याशित बारिश ने न केवल लोगों को राहत दी, बल्कि तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। जहां दोपहर तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, वहीं बारिश के बाद यह घटकर 33 डिग्री पर पहुंच गया।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय हवाओं की टकराव के चलते यह बदलाव देखने को मिला। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने कुछ ही देर में पूरे शहर को भिगो दिया। बारिश के बाद शहर सड़कों पर हल्का पानी नजर आया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे में मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है।