विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीयन जल्द पूर्ण करने के निर्देश
Dhaar News: जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड के सभी हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यालयों और संकुल प्राचार्यों की बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य "इंस्पायर अवॉर्ड योजना" के अंतर्गत विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट थीम पंजीयन को समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा कराना था। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक विद्यालय अपने विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन शीघ्रता से पूरा करे।
बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों ने पंजीयन प्रक्रिया के चरणों की जानकारी दी, वहीं एक प्राचार्य ने आवश्यक प्रपत्रों और दस्तावेज़ों की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर विद्यार्थियों की गणवेश, प्रोफ़ाइल अपडेट, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण और सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों के शीघ्र निराकरण जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
शैक्षणिक कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारी ने ई-अटेंडेंस को लेकर कड़ा रुख अपनाया और सभी शिक्षकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। साथ ही, त्रैमासिक परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के समय पर मूल्यांकन की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
बैठक के अंत में अधिकारियों ने प्राचार्यों से विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।