Movie prime

अचपई और बावी में बिजली डीपी का उद्घाटन, मंत्री बोले- अब नहीं आएगी समस्या

 

Dhaar News: आलीराजपुर जिले के ग्राम अचपई और बावी में आयोजित समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने नए विद्युत वितरण पैनल (डीपी) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन गांवों में अब बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। ग्रामीणों को लंबे समय से बिजली की अनियमितता और कम वोल्टेज जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2018 से 2023 के बीच क्षेत्र में एक भी नई विद्युत ग्रिड स्थापित नहीं की गई, जिससे खासकर किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पहल पर 33 केवी विद्युत ग्रिड की मंजूरी मिली है और फिलहाल इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। ग्रिड पूरा होते ही इस इलाके में स्थायी रूप से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिनमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर शाह, भाजपा नेता मनोज राठौड़, जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भयड़िया, मंडल अध्यक्ष गोविंद आवासिया और ग्राम पंचायत के सरपंच भी मौजूद रहे।स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की खेती और घरेलू बिजली आपूर्ति दोनों में सुधार आएगा।