पेट्रोल पंपों पर नियमों की अनदेखी: सुविधाघरों पर ताले, न पानी न सफाई
Dhaar News: बदनावर क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। रविवार को इस मुद्दे को उजागर किए जाने के बाद कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर तहसीलदार सुरेश नागर और नागरिक आपूर्ति अधिकारी अरविंद वर्मा की टीम ने जांच शुरू की। बड़ी चौपाटी सहित कई क्षेत्रों में पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण किया गया।
जांच के दौरान दो पेट्रोल पंपों पर सुविधाघरों पर ताले लगे मिले, जबकि कहीं भी साफ-सफाई और पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं थी। तहसीलदार ने पंप संचालकों को निर्देश दिए कि महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय हों और उनकी नियमित सफाई की जाए। साथ ही पेयजल की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
टीम ने जांच में ईंधन की गुणवत्ता, स्टॉक वेरिफिकेशन, भूमिगत टैंकों में पानी या अन्य पदार्थों की मिलावट, हवा भरने की मशीन की स्थिति और पांच लीटर माप से डिलीवरी की सटीकता भी परखी। जिन पंपों पर खामियां मिलीं, उन्हें तुरंत सुधारने के निर्देश दिए गए।तहसीलदार सुरेश नागर ने बताया कि यह अभियान सोमवार को भी जारी रहेगा और आगे भी नियमित रूप से जांच होती रहेगी।
क्षेत्र के सभी पंपों की क्रमशः जांच की जाएगी और जहां भी नियमों की अनदेखी मिलेगी, वहां संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है।