सरकारी अस्पताल में एक्स-रे बंद, मरीजों को करना पड़ रहा निजी जांच का खर्च
Dhaar News: सरदारपुर के सिविल अस्पताल में एक्स-रे मशीन 14 जुलाई से बंद पड़ी है। सॉफ्टवेयर खराब होने के कारण पिछले सात दिनों से मरीजों को एक्स-रे के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। रोजाना 20 से 25 मरीज एक्स-रे कराने आते हैं, लेकिन मशीन बंद होने से उन्हें 500 रुपए खर्च कर निजी जगह जांच करवानी पड़ रही है। सरकारी अस्पताल में यह सेवा मुफ्त है, लेकिन गरीब मरीजों के लिए निजी अस्पताल का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है।
क्षेत्र में मजदूरी का औसत 300 रुपए प्रतिदिन है, ऐसे में 500 रुपए एक्स-रे पर खर्च करना गरीबों के बस की बात नहीं। कई मरीज पैसे न होने की वजह से बिना इलाज के ही घर लौट रहे हैं। अस्पताल के टेक्नीशियन रणजीत चौहान ने बताया कि उन्होंने सॉफ्टवेयर खराब होने की जानकारी अधिकारियों को दे दी थी।
भोपाल से इंजीनियर सॉफ्टवेयर लेकर गया है, लेकिन कब तक मशीन ठीक होगी, इसकी जानकारी नहीं है।वहीं, सरदारपुर के दौत्रिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक महीने से ताले लटके हैं। यहां डॉक्टर का तबादला होने के बाद से कोई नया डॉक्टर नहीं आया है। मरीज इलाज की उम्मीद में आते हैं, लेकिन स्टाफ न होने की वजह से उन्हें भी बिना इलाज लौटना पड़ रहा है। अस्पताल के पास नया भवन भी बना है, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ की कमी से वह भी खाली पड़ा है।