Movie prime

सरकारी स्कूलों के बच्चों को सीधे बैंक में राशि, अब यूनिफॉर्म उनकी पसंद की

 

Dhaar News: धार जिले में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए यूनिफॉर्म वितरण में इस वर्ष बड़ा बदलाव किया गया है। पारंपरिक वितरण की जगह अब बच्चों के बैंक खातों में सीधे 600-600 रुपए भेजे जा रहे हैं, ताकि वे स्वयं अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार यूनिफॉर्म खरीद सकें। जिले के 1 लाख 87 हजार से अधिक विद्यार्थियों में से 1.75 लाख छात्रों के खातों में यह राशि जमा कर दी गई है।

पिछले वर्षों में यूनिफॉर्म वितरण का कार्य अक्सर स्व-सहायता समूहों या अन्य संस्थाओं के माध्यम से होता था। लेकिन इस प्रणाली में कपड़े की गुणवत्ता और साइज की समस्या रहती थी, जिससे बड़ी संख्या में छात्र ड्रेस का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। इसके अलावा वितरण में देरी और पारदर्शिता की कमी भी एक बड़ी चुनौती रही।

इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए शासन ने इस वर्ष सीधे राशि ट्रांसफर करने का निर्णय लिया। तकनीकी कारणों से कुछ जगह थोड़ी देरी हुई, लेकिन अब अधिकांश छात्रों को पैसा मिल चुका है।

जिले के 2330 प्राथमिक और 816 मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के खातों में कुल 10.5 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। हालांकि, लगभग 6 हजार बच्चों के खाते अपडेट नहीं होने या आधार लिंक न होने के कारण अभी राशि नहीं पहुंच पाई है। संबंधित विभाग इन खातों को अपडेट करने में जुटा हुआ है, ताकि वे भी जल्द ही इस योजना का लाभ उठा सकें।

इस नई व्यवस्था के बाद बच्चों और उनके पालकों में उत्साह देखने लायक है। अब वे अपने बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता और फिटिंग के अनुसार यूनिफॉर्म खरीद सकेंगे, जो पहले संभव नहीं था। पालक इस बदलाव से संतुष्ट हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इससे बच्चों का स्कूल अनुभव और भी बेहतर होगा।

सभी ब्लॉकों में छात्रों के खाते अपडेट किए जा रहे हैं। बदनावर, बाग, डही, धार, धरमपुरी, गंधवानी, कुक्षी, मनावर, नालछा, निसरपुर, सरदारपुर, तिरला और उमरबन जैसे ब्लॉकों में विद्यार्थियों को सीधे राशि भेजने की प्रक्रिया पूरी हो रही है। विभाग का लक्ष्य है कि जल्द ही सभी 6 हजार छात्रों तक भी यह सुविधा पहुँच जाए।

इस नई योजना से न केवल यूनिफॉर्म वितरण में पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि छात्रों और उनके परिवारों की सुविधा और संतुष्टि भी सुनिश्चित हुई है।