Movie prime

औद्योगिक पार्क में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, किसानों को उपज बेचने में होगी आसानी, 4 हजार को मिलेगा रोजगार

 

Dhaar News: पश्चिम क्षेत्र के गांव तिलगारा में अब उद्यानिकी और बागवानी का जोर है। यहां के किसान परंपरागत खेती छोड़कर स्ट्रॉबेरी, गोल्डन बेरी, ककड़ी, वीएनआर अमरूद, शिमला मिर्च, रंगीन गोभी जैसी उन्नत फसलें उगाते हैं। इस गांव को स्ट्रॉबेरी का गढ़ माना जाता है, और यहां की उपज देश के बड़े शहरों में जाती है। गांव के किसान नई तकनीक से खेती कर रहे हैं, और महिलाओं भी पुरुषों के साथ खेतों में काम करती हैं। इसके अलावा, कई किसानों ने छोटे तालाब और सौर ऊर्जा पैनल भी लगाए हैं।

अब तिलगारा में 150 हेक्टेयर भूमि पर 79 करोड़ की लागत से औद्योगिक पार्क बन रहा है। इस पार्क का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और यह गांव के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा। यहां 96 भूखंड होंगे, जिनमें उद्योग, वाणिज्य और वेयरहाउस के लिए जगह होगी। 150 हेक्टेयर में मूलभूत सुविधाएं, 1.6 हेक्टेयर में पार्किंग और 3.3 हेक्टेयर में लॉजिस्टिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना से 4,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। फूड प्रोसेसिंग यूनिट से किसानों को उपज बेचने में आसानी होगी, नया बाजार मिलेगा और क्षेत्र का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध होगा।