Movie prime

धार जिले में बारिश का असर, राजनगर के खेतों तक केन नदी का पानी पहुंचा

 

Dhaar News: धार जिले और पड़ोसी छतरपुर जिले की सीमा पर बहने वाली केन नदी इस बार लगातार बारिश के कारण उफान पर है। बरियारपुर बांध, जो पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में स्थित है, पूरी तरह भर चुका है। बांध की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पानी छोड़ा गया, जो अब छतरपुर जिले के राजनगर क्षेत्र के खेतों तक पहुँच गया है और किसानों के लिए सिंचाई का काम आसान बना रहा है।

बरियारपुर बांध का संचालन और देखरेख उत्तर प्रदेश सरकार करती है। यह बांध ब्रिटिश शासन के समय, लगभग 150 साल पहले, ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बनाया गया था। बांध की कुल भराव क्षमता 12.50 मिलियन क्यूबिक मीटर है। इस बांध की नहरों से छतरपुर, फना और टीकमगढ़ जिलों सहित उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भी सिंचाई की जाती है।

आने वाले दिनों में केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत इस पुराने बांध का नवीनीकरण किया जाएगा। वर्तमान में इसके स्थान पर ढोढ़न नामक नया बांध बनाने की योजना है। इससे न केवल नदी का प्रबंधन बेहतर होगा बल्कि सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता भी बढ़ेगी।लगातार बारिश और बांध से छोड़ा गया पानी किसानों के लिए राहत लेकर आया है और क्षेत्र में फसलों की अच्छी वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।