Movie prime

धार जिले को मिला पहला आधुनिक स्वीमिंग पूल, 15 अगस्त से शुरू होने की संभावना

 

Dhaar News: धार शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। शहर का पहला राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल तैयार हो चुका है और इसे 15 अगस्त से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। पूल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, अब सिर्फ अंतिम चरण की सफाई और तकनीकी प्रक्रिया बाकी है। एक सप्ताह में यह कार्य भी पूरा हो जाएगा, जिसके बाद निर्माण एजेंसी इसे संबंधित विभाग को हैंडओवर कर देगी।

यह स्वीमिंग पूल उदय रंजन क्लब मैदान पर करीब 2.94 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से दिल्ली की एक एजेंसी ने करवाया है। अधिकारियों के अनुसार इसका भूमिपूजन 17 सितंबर 2024 को हुआ था, और निर्माण कार्य छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य था, हालांकि कुछ देरी के बाद अब यह पूरी तरह बनकर तैयार है।

यह पूल न केवल तैराकी सीखने वालों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि तैराकी को करियर के रूप में चुनने वाले खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देगा। पूल की लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई करीब 50 मीटर है, जिसकी गहराई 1.30 मीटर रखी गई है। यहां वाटर प्यूरीफिकेशन सिस्टम, दो चेंजिंग रूम, शॉवर और टॉयलेट जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।ट्रेनरों की निगरानी में तैराकों को प्रशिक्षण मिलेगा और आमजन के लिए भी यह सुविधा खुली रहेगी। उम्मीद है कि 15 अगस्त से शहरवासी यहां आकर तैराकी का आनंद ले सकेंगे।