जिले में सात दिनों में दिन का तापमान 10 डिग्री बढ़ा, वायरल फीवर के मामलों में उछाल
Dhaar News: बारिश के थमते ही इलाके में अचानक तेज धूप और बढ़ती उमस ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। पिछले सप्ताह का ठंडा और नम मौसम अब कुछ ही दिनों में बदलकर गर्म और असहनीय हो गया, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय से ही ताप महसूस होने लगा और दोपहर तक तापमान में तेज वृद्धि दर्ज की गई।
स्वास्थ्य केंद्रों पर भीड़ बढ़ने लगी है। प्राथमिक आरोग्य केंद्रों में प्रतिदिन औसतन पचास से सौ मरीज आ रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या वायरल बुखार वाले मरीजों की है। अस्पतालों का कहना है कि ओपीडी में आने वालों में लगभग आधे रोगियों में वायरल फीवर के लक्षण देखे जा रहे हैं। बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएँ सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं। गर्मी और उमस के अलावा साफ-सफाई व पानी जमा होने से फैलने वाले संक्रमणों के मामले भी बढ़ने लगे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ ही दिन पहले तक अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री था, जो अब बढ़कर 37 डिग्री के आसपास पहुँच गया है। इस तेजी से बढ़ोतरी ने नागरिकों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है; बाज़ारों में भी भीड़ घट गई और लोग दोपहर में घरों में ही रहने लगे हैं। कई घरों में कूलर व पंखे फिर चालू कर दिए गए हैं और लोग शीतल पेय अधिक पी रहे हैं।
स्वास्थ्य अधिकारीयों ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि खुले पानी की टंकियों को ढक कर रखें, गंदगी इकट्ठा न होने दें और बाहर का खाने कम खाएं। उल्टी, दस्त और देह में पानी की कमी के लक्षण दिखने पर जल्द चिकित्सकीय सहायता लें। घरों में बुजुर्गों और बच्चों को दोपहर में धूप में भेजने से बचाएँ और हाइड्रेशन का ध्यान रखें।
मौसम में ऊँच-नीच बनी रहने की आशंका के बीच अधिकारियों ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और उतार-चढ़ाव हो सकता है, इसलिए सतर्कता जरूरी है। सावधानी बरतें और स्वास्थ्य पर ध्यान रखें।