डही मुख्य मार्ग से बड़ा ग्रिड और अजजा बस्ती तक सड़क निर्माण दो महीने से रुका, ग्रामीण परेशान
Dhaar News: बस स्टैंड के पास आनंद भवन के सामने ग्राम पंचायत द्वारा डही मुख्य मार्ग से बड़ा ग्रिड और अजजा बस्ती तक कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क का कुल लागत लगभग 5 लाख रुपए है। हालांकि, यह निर्माण कार्य अब करीब दो महीने से बंद पड़ा हुआ है।
सड़क की खुदाई कर गिट्टी और पत्थर डाल दिए गए हैं, जिससे दो-पहिया वाहन चालक, पैदल यात्री और सड़क किनारे के किसान समस्याओं का सामना कर रहे हैं। निर्माण के ठप्प होने के कारण गिट्टी और बोल्डर पर वाहन फिसलने का भी खतरा बना हुआ है।
ग्राम पंचायत के सचिव हीरालाल सीरवी ने बताया कि सड़क की चौड़ाई लगभग 18 फीट होगी, जिसमें 3.50 मीटर की सीमेंट कांक्रीट सड़क और दोनों तरफ एक-एक मीटर का साइड शोल्डर शामिल होगा। सड़क किनारे खाली जमीन पर पौधे लगाने और सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा।
सड़क के बीच में पीने के पानी की पाइपलाइन डालने के कारण निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। सचिव ने आश्वासन दिया कि बारिश और अन्य परिस्थितियों का इंतजार करते हुए कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों और वाहन चालकों की परेशानियां कम की जा सकें और सड़क का उपयोग सुरक्षित रूप से हो सके।