Dhaar News: बच्चों के लिए कुर्सियां और लगाईं झूले-चकरी
Dhaar News: नगर परिषद ने अमृत-2 योजना के तहत वार्ड 15 में रामसेतु फिल्टर प्लांट डेम के पास अटल बाल उद्यान तैयार किया है। यह गार्डन इन दिनों नगरवासियों और बच्चों के लिए गर्मी में राहत का बड़ा केंद्र बन गया है। करीब 25 लाख रुपए की लागत से बने इस उद्यान को पथरीली जमीन को समतल कर विकसित किया। इसमें 500 से ज्यादा ट्रॉली मिट्टी डाली गई। पहले यहां हर साल पौधे लगाए जाते थे, लेकिन पथरीली जमीन के कारण गर्मी में सूख जाते । अब मिट्टी डालने से डेम के आसपास हरियाली हो गई है। हरियाली लोगों को आकर्षित कर रही
है। शाम होते ही नगर और आसपास के लोग बच्चों के साथ गार्डन पहुंच रहे हैं। उद्यान में बच्चों के लिए झूले,चकरी, बैठने की कुर्सियां और हरियाली की व्यवस्था की है। शाम के समय बच्चों की चहल कदमी और परिवारों की मौजूदगी से गार्डन गुलजार हो जाता है। नगर परिषद ने सौंदर्याकरण और पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दिया है। नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव ने बताया उद्यान में 150 से ज्यादा पौधे लगाए हैं। इनमें नीम, गुलमोहर, अमलतास और अशोक जैसे छायादार और सजावटी पेड़ शामिल है। मैदान में घास उगाई है। इससे गर्मी में भी ठंडक का अनुभव होता है। बाउंड्रीवॉल और प्रवेश द्वार बनायाः उद्यान को सुरक्षित रखने के लिए चारों ओर बाउंड्रीवॉल और प्रवेश द्वार बनाया है। बच्चों के व्यायाम के लिए जिम उपकरण, खेलकूद के लिए झूले और चकरी और रात में रोशनी के लिए लाइट लगाई है।
आसपास अतिक्रमण हो रहा था: नपाध्यक्ष मीना यादव ने बताया यह क्षेत्र पहले उपेक्षित था। पास ही स्थित बागेड़ी फिल्टर प्लांट पर बने रामसेतु फिल्टर प्लांट के आसपास अतिक्रमण हो रहा था। गार्डन बनने से इस पर रोक लगी। क्षेत्र सुव्यवस्थित होकर जन उपयोगी बन गया है।