Movie prime

Dhaar News: नहीं मिली नाला निर्माण के लिए स्वीकृति, बारिश में होगी परेशानी

 

Dhaar News: नगर के बीच से बहने वाला बरसाती नाला बीते 20 सालों से परेशानी का कारण बना हुआ है। हर बारिश में यह नाला उफान पर आता है। आसपास के घरों और दुकानों में पानी भर जाता है। रहवासियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। नाले की सफाई और निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है।

हर चुनाव में यह मुद्दा उठता है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय प्रशासन और पंचायत ने कई बार क्षेत्रीय विधायक और मंत्री से नाले के निर्माण की मांग की। मांग पत्र भी सौंपे गए। हर बार आश्वासन मिला, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। अब मानसून आने वाला है। नाले की सफाई नहीं हुई है। नाले में गंदा पानी जमा है।

मच्छर पनप रहे हैं। बदबू से लोग परेशान है। अगर जल्द सफाई नहीं हुई तो बारिश में फिर जलभराव होगा। नाले की स्थिति को लेकर दो बार सर्वे हुआ। डीपीआर भी भेजी गई। ग्राम पंचायत ने एक करोड़ एक लाख 70 हजार रुपए का प्रस्ताव बनाकर विधायक भंवरसिंह शेखावत को सौंपा। नाले की लंबाई 438 मीटर तय की गई है। इसमें नीचे सीसी रोड बनेगा। चौड़ाई 12 फीट, दीवार की ऊंचाई 7 फीट और मोटाई 1 फीट होगी।

इससे रहवासियों को राहत मिलेगी। विधायक शेखावत ने पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर राशि स्वीकृति की मांग की। पत्र में लिखा गया कि बस स्टैंड के पास स्थित यह नाला कच्चा और खुला है। इसमें हमेशा गंदगी रहती है। आसपास बदबू फैलती है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है। जनहित और ग्राम स्वच्छता के लिए इसका निर्माण जरूरी है।

ग्राम पंचायत बिड़वाल के सरपंच आशीष वानखेड़े ने बताया नाले की हालत खराब है। इसके निर्माण के लिए उपयंत्री से प्रकरण बनवाकर विधायक को भेजा है। मगर विभाग से अब तक स्वीकृति नहीं मिली। पंचायत सचिव बगदीराम चौधरी ने कहा कि मजदूरों से सफाई संभव नहीं है। मशीनरी नहीं मिल रही है। प्रयास कर मशीनरी की व्यवस्था की जाएगी। जल्द सफाई कराई जाएगी।