Movie prime

धार में एक घंटे की बारिश से हाहाकार, सड़कों पर नदी का नज़ारा – कई घरों में घुसा पानी

 

Dhaar News: धार शहर में शुक्रवार देर शाम हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। केवल एक घंटे में करीब 3 इंच पानी बरस गया, जिससे सड़कों पर नदी जैसी धारा बहने लगी। कई कॉलोनियों और घरों में भी पानी घुस गया, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बारिश का असर आसपास के मार्गों पर भी देखा गया। बागेड़ी नदी उफान पर आने से केसूर-बड़नगर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया, जिससे लगभग 25 गाँवों का संपर्क टूट गया। खलघाट क्षेत्र में नर्मदा नदी का छोटा पुल डूब गया और यातायात रुक गया। हालात बिगड़ने पर प्रशासन हरकत में आया और पानी निकासी की व्यवस्था शुरू करवाई।

शनिवार सुबह से फिर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। कई पुलियाओं पर पानी भर जाने से लोग अपने गाँव तक नहीं पहुँच पाए। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर लोगों को नदी-नालों को पार करने से रोका और अलर्ट जारी किया।

शहर की आदर्श सड़क पर पानी इतना भर गया कि वाहनों का आना-जाना ठप हो गया। कई जगह दोपहिया वाहन बंद पड़ गए और लोग उन्हें हाथ से धकेलते हुए ले जाते दिखे। श्रीकृष्ण नगर, मायापुरी कॉलोनी और मलुशिया बावड़ी इलाके के घरों में पानी घुस गया। ओंकार नगर के लोग भी जलभराव से जूझते रहे।

तेज़ बारिश का असर परिवहन पर भी पड़ा। कालीबावड़ी-मांडू मार्ग पर बहने वाली खुज नदी उफान पर आने से सड़क कुछ घंटों के लिए बंद करनी पड़ी। धामनोद रोड के पास सेमल्दा गाँव की पुलिया पर भी पानी बह निकला, जिसके कारण यात्री बसों को रूट बदलना पड़ा। कई वाहन चालक जोखिम उठाकर पुल पर चढ़ गए, लेकिन पानी में फँसने के बाद उन्हें धक्का देकर निकालना पड़ा।

केसूर कस्बे में मुख्य बाज़ार तक पानी भर गया। दुकानों में घुसा पानी हजारों रुपये का नुकसान कर गया। देर रात तक बाज़ार की गलियों और घरों से पानी निकालने की मशक्कत जारी रही।

लगातार हो रही बारिश ने साफ कर दिया है कि ज़रा सी लापरवाही बड़ा संकट खड़ा कर सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों को पार करने की कोशिश न करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।