Movie prime

Dhaar News: लेबड़-नयागांव फोरलेन पर अतिक्रमण हटाने के बाद अब यात्रा होगी आसान

 

Dhaar News: लेबड़-नयागांव फोरलेन पर यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को राजस्व, पुलिस और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने होटल सांई सरकार पैलेस के बाहर फोरलेन पर अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया। लिंक रोड को खाली करवाया है। यह कार्रवाई भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की शिकायत और कलेक्टर द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए निर्णय और निर्देशों के पालन में की गई है।

तहसीलदार सुरेश नागर ने बताया लिंक रोड पर अवैध रूप से दुकान का निर्माण किया गया था। दुकान तोड़कर लिंक रोड सीधे फोरलेन में मिलाया गया है, सुरक्षित मर्ज जोन न होने के कारण गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई थी। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी इस विषय को गंभीरता से उठाया था और तय किया था कि इस स्थान पर सुधार कर यातायात को सुरक्षित बनाया जाए। इस अवैध निर्माण को हटाने के बाद अब सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुगम हो गई है और दुर्घटनाओं की संभावना में भी कमी आएगी।

प्रशासन सख्त, कार्रवाई नियमित जारी रहेगी

नागर ने बताया अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त हैं भविष्य में भी फोरलेन या प्रमुख मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाया गया तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह, एनएचएआई साइट इंजीनियर अर्पण गुप्ता, यातायात सूबेदार नितेश राठौर, पटवारी कविता पाटीदार, सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।