Movie prime

मोहनखेड़ा तीर्थ में मिला 7 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ा

 

Dhaar News: राजगढ़ जिले के मोहनखेड़ा तीर्थ में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक पेड़ पर विशाल अजगर देखा। यह अजगर करीब 7 फीट लंबा और 30 किलो वजनी था। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना मिलने के बाद रेंजर शैलेंद्र सोलंकी ने तुरंत रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। जब टीम पहुंची, तो अजगर पेड़ की ऊंचाई पर फंसा हुआ था। उसे नीचे उतारना आसान नहीं था और करीब एक घंटे की मेहनत के बाद टीम ने उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ा।

रेस्क्यू के दौरान पूरी सावधानी बरती गई ताकि न अजगर को नुकसान पहुंचे और न ही आसपास मौजूद लोगों को कोई खतरा हो। रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर पास के ही सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया, जहां वह प्राकृतिक वातावरण में रह सके।

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत अधिकारियों को सूचना दें। वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए आम लोगों की भूमिका भी बेहद अहम मानी जा रही है।इस तरह के रेस्क्यू ऑपरेशन यह साबित करते हैं कि प्राकृतिक जीव-जंतुओं के साथ सहअस्तित्व और संरक्षण की दिशा में सही प्रयास किए जा रहे हैं।