Dhaar News: 40 साल पुरानी पानी की पाइप लाइन में जगह-जगह छेद,बदलने की तैयारी शुरू
Dhaar News: मांडू मालीपुरा तालाब से मांडू की पानी की टंकी तक करीब 5 किलोमीटर लंबी जेआई पाइप-लाइन 40 साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी है। जर्जर होने की वजह से जगह-जगह लीकेज होने से पानी का कुछ हिस्सा रास्ते में ही व्यर्थ बह जाता है। इसके चलते नगर में जलसंकट की स्थिति खड़ी हो गई है। इसे दूर करने के लिए अब पाइप लाइन को बदलने का प्रस्ताव तैयार करने की बात कही जा रही है।
6 इंच पाइप लाइन का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेंगे
बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जयराम गावर और सीएमओ संत कुमार चौहान ने मालीपुरा पहुंचकर इस पाइप-लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद नई 6 इंच की पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार करने की बात कही गई। यह प्रस्ताव जल्द शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही नई लाइन डाली जाएगी।
मांडू की पेयजल व्यवस्था दो तालाबों पर निर्भर है। दिसंबर तक सागर तालाब से पानी की आपूर्ति होती है। इसके बाद मालीपुरा तालाब से पानी मांडू लाया जाता है। पुरानी पाइप-लाइन में जगह-जगह लीकेज हो रहे हैं। कई जगह पाइप सड़ चुके हैं। इससे पानी ब्यर्थ बह रहा है और पर्याप्त मात्रा में पानी टंकी तक नहीं पहुंच पा रहा है।
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। इसके बाद अध्यक्ष और सीएमओ ने नई पाइप-लाइन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएमओ संत कुमार चौहान ने बताया कि कई वर्षों से रिपेयरिंग कर व्यवस्था चलाई जा रही थी। अब लाइन पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। नई लाइन की तत्काल आवश्यकता है। नगर परिषद अध्यक्ष मालती जयराम गावर ने कहा कि पुरानी लाइन के कारण परेशानी बढ़ रही थी। अब नई लाइन का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। स्वीकृति मिलते ही योजना को अमल में लाया जाएगा