Movie prime

जिले में जनसहयोग से 25 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए

 

Dhaar News: तिरला ग्राम में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया है। ग्राम के प्रमुख चौराहों और फोरलेन पर कुल 25 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। खास बात यह है कि फोरलेन पर लगाए गए कैमरे सौर ऊर्जा से संचालित होंगे, जिससे बिजली की समस्या होने पर भी निगरानी व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी।

गांव की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों को जागरूक किया और भरोसे में लिया। संदेश साफ था— जब समाज और पुलिस साथ आते हैं, तभी अपराधों पर नियंत्रण संभव है। परिणामस्वरूप अब तिरला में सुरक्षा का एक मजबूत घेरा तैयार हो गया है।

कैमरे लगने के बाद से चौराहों पर अनुशासन का असर दिखने लगा है। लोगों को अब यह अहसास है कि उनकी हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है। इससे संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगेगी और आमजन को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।

ग्राम के प्रमुख धार्मिक स्थल रणथंभौर गणेश मंदिर पर रोज़ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में निगरानी का यह इंतज़ाम और भी आवश्यक था। जनसहयोग से शुरू हुई इस पहल ने ग्रामीणों को सुरक्षा की नई शक्ति दी है।

ग्रामीणों ने इस प्रयास के लिए पुलिस व सहयोगी समाजजनों के प्रति आभार जताया और विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी ऐसी पहलें गांव को सुरक्षित और अनुशासित बनाने में मदद करेंगी।