Movie prime

वर्षा से बचाव के लिए 136 कर्मियों को रेनकोट

 

Dhaar News: बारिश का मौसम शुरू होते ही नगर परिषद ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें रेनकोट वितरित किए। इसका उद्देश्य यह है कि वर्षा के दौरान भी सफाईकर्मी नियमित रूप से अपने कार्य को बिना किसी बाधा के जारी रख सकें।

नगर परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष मीना यादव, सीएमओ लालसिंह राठौर, नप उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पवार और स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सुजीत धोड़पकर की उपस्थिति में 40 महिला और 96 पुरुष कर्मचारियों को रेनकोट वितरित किए गए।

इस मौके पर अध्यक्ष मीना यादव ने कहा कि सफाईकर्मी हर मौसम में ईमानदारी से काम करते हैं, चाहे बारिश हो, गर्मी हो या ठंड। रेनकोट मिलने से अब उन्हें काम करने में सुविधा होगी और स्वास्थ्य की भी सुरक्षा रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर पार्षद भारती राठौर, झत्रूबाई सिर्वी, अनिता चौहान, संतोष चौहान और साजिद खान समेत बड़ी संख्या में निकायकर्मी उपस्थित थे।नगर परिषद की यह पहल कर्मचारियों के लिए न केवल सहायक है, बल्कि प्रेरणादायक भी है।