Movie prime

धार में संघ कार्यालय पर पथराव, वाहन जलाए, अटकलों का दौर

 
धार,13 फरवरी(इ खबरटुडे)।कल वसंत पंचमी पर भोजशाला में शांतिपूर्ण निर्विघ्न पूजा और नमाज के बाद शनिवार को अगले दिन शहर में राष्ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ कार्यालय के बाहर पथराव हुआ।
 
घटना के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।पथराव की घटनाओं के बाद कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद धारा 144 लगाने की बात सामने आई।वहीं कर्फ्यू को लेकर भी अटकलें चलती रही।
धार में संघ कार्यालय पर पथराव, वाहन जलाए, अटकलों का दौरशहर के हालात फिलहाल काबू
जानकारी के अनुसार कल के आयोजन के बाद आज कुछ लोगों का गुस्सा फूटा । शहर के त्रिमूर्ति नगर स्थित संघ कार्यालय पर पथराव किया गया। खिड़की के कांच फोड़ दिए गए।धार के पूर्व विधायक जसवंत राठौर के निवास काशी बाग कॉलोनी पर भी पथराव किया गया। बाद में शहर में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। आला पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहर के हालात फिलहाल काबू में हैं।
भारी पुलिस बल तैनात
पथराव के बाद कलेक्टर और एसपी राजेश हिंगणकर मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि अज्ञात बदमाशों ने ही यह तोडफोड की है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। अनहोनी की आशंका से बाजार बंद हैं।आरएसएस कार्यालय पर पथराव करने वाले लोगों में शामिल अमरदीप सिंह नामक शख्स को धार पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि बाकि लोगों की तलाश की जा रही है।