मालेगांव चुनाव: भाजपा की 77 सीटों पर 45 मुस्लिम प्रत्याशी
May 18, 2017, 14:43 IST
मुंबई\मालेगांव,18 मई (इ खबर टुडे )। मुंबई नगर निगम चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा ने अब मालेगांव नगर निगम चुनाव में जीत के लिए खास रणनीति बनाई है। भाजपा ने कुल 84 में से 77 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिनमें 45 मुस्लिम चेहरे हैं। वहीं, कांग्रेस ने अब तक 73 सीटों पर और जनता दल एवं राकांपा ने कुल 66 उम्मीदवारों को खड़ा किया है। शिवसेना ने केवल 25 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इनके अलावा असद्दुदीन ओवैसी की एआईएमआईएम पहली बार यहां पर चुनावी मुकाबले में है, उनके 37 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मालेगांव नगर निगम चुनाव 24 मई को होने वाले हैं। गौरतलब है कि इससे पहले के चुनाव में भाजपा को यहां पर हार का सामना करना पड़ा था।