Movie prime

कर्ज पर जीने वाला भिकमंगा पाकिस्तान कहां से लाता है ड्रोन और ब oम खरीदने के पैसे? सच्चाई जान आपके भी उड़ जाएंगे होश 

 

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। हालांकि अभी भी दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। अभी कुछ समय पहले ही पाकिस्तान को आईएमएफ (IMF)  ने 2.4 अरब डॉलर की मदद की है। लेकिन अब लोगों के दिमाग में यह सवाल आ रहा है कि पैसों की कमी होने के बाद भी पाकिस्तान कहां से इतनी ड्रोन और बम खरीदता है।


 पाकिस्तान लगातार फाइटर जेट, ड्रोन, पनडुब्बी और युद्धपोत खरीद रहा है जबकि उसकी आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब है। फिलहाल पाकिस्तान की जीडीपी 236 अरब डॉलर है। इस साल रक्षा बजट पर पाकिस्तान 7 अरब डॉलर से ज्यादा खर्च करने वाला है। अब आपको भी लगता होगा कि आर्थिक तंगी का असर वहां की जनता ही झेल रही है वहां के सेना पर इसका कोई असर नहीं है। 


कहां से आता है पाकिस्तानी 
आर्मी के पास इतना पैसा


पाकिस्तान में हथियार खरीदने के लिए अलग नियम बनाया गया है। अकेले चीन ही पाकिस्तान को 80% से ज्यादा हथियार देता है। चीन केवल हथियार ही नहीं देता है बल्कि पाकिस्तानी आर्मी को पैसे भी देता है।


 इसके साथ ही साथ पाकिस्तान की सेना का अपना एक बड़ा व्यापारिक साम्राज्य भी है। यहां की आर्मी खेती की जमीन, सीमेंट, कारखाने,इन्वेस्टमेंट काउंसिल और हाउसिंग प्रोडक्ट जैसे काम करती है।इसलिए यहां की सेना को अपने बजट के लिए सरकार पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। वह अपना पैसा खुद कमाती है और रक्षा पर इन्वेस्ट करती है।


दुनिया की कई देशों से पाकिस्तान ने लिया है लोन 


पाकिस्तान की सरकार ने अभी तक कई देशों से कर्ज लिया है।1948 से अकेले अमेरिका से पाकिस्तान ने अभी तक 40 अरब डॉलर की आर्थिक सैन्य मदद ली है। इसके बाद कनाडा, ब्रिटेन और यूरोप से भी उसे लोन मिला है। अभी कुछ समय पहले ही आईएमएफ ने पाकिस्तान को 2.4 अरब डॉलर की नई मदद दी। पाकिस्तान की गरीबी का असर वहां की जनता पर सीधा पड़ रहा है लेकिन पाकिस्तान की सेना मौज उड़ा रही है। यही वजह है कि यहां की आर्मी अपने सरकार को बिल्कुल वैल्यू नहीं देती।