विदेश जाना होगा महंगा, वीजा के शुल्क में हुई बढ़ोतरी, 1 अक्टूबर से नया शुल्क होगा लागू, अब देना होगा डबल पैसा
VISA Fee Hike: अब अमेरिका जाने का सपना आपके लिए महंगा साबित होगा। डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा वीजा इंटीग्रिटी शुल्क लगाने का ऐलान किया गया है। 1 अक्टूबर से नया शुल्क लगाया जाएगा इसके बाद आप विदेश में आसानी से सफर नहीं कर पाएंगे। 1 अक्टूबर से वीजा फीस में बढ़ोतरी हो जाएगी। यही वजह है कि अभी के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं और वीजा आवेदन की रफ्तार भी चार गुनी हो चुकी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने साइन किया नया बिल
डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा 4 जुलाई को वन बिग ब्यूटीफुल बल अधिनियम के अंतर्गत गैर अप्रवासी वीजा पर 250 डॉलर यानी की 21539 रुपए की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया था। यह नया शुल्क 1 अक्टूबर से लागू होगा इसके बाद भारत के लोगों को अमेरिका जाने के लिए 435 यानी की 36700 देना होगा।
हर दिन आते थे 300, अब आ रहे 900 आवेदन
टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर डॉ. छवि सिंघल बताती हैं, वीजा इंटीग्रिटी शुल्क में वृद्धि (VISA Fee Hike) के डर से लोग 1 अक्टूबर के पहले वीजा आवेदन दे रहे हैं। रोज संख्या बढ़ रही है। पहले प्रदेशभर से दिनभर में 300 वीजा के आवेदन आते थे, अब इनकी संख्या 900 पार हो चुकी है।
अभी के समय में अपॉइंटमेंट की वेटिंग 370 से 420 दिन तक हो गई है और अमेरिका जाने वाले लोगों को आवेदन देने के बाद बायोमेट्रिक और इंटरव्यू अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया भी पूरी करनी होती है। दिल्ली मुंबई चेन्नई हैदराबाद और कोलकाता के दूतावास में इस प्रक्रिया को पूरा करना होता है। आप अगर अमेरिका जाने की सोच रहे हैं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि ट्रम्प ने वीजा शुल्क में बढ़ोतरी किया है और अब आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। आपको भी अगर वीजा के लिए अप्लाई करना है तो नया शुल्क आपको जानना चाहिए।