Movie prime

UP News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, बिरयानी बेचने वाले के खाते में आए ढाई करोड़ रुपये

 

UP News: आगरा के अर्जुन नगर में वेज बिरयानी की दुकान पर काम करने वाला युवक साइबर ठगों का हिस्सा बन गया। उसके बैंक खाते में ढाई करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की रकम आई। पांच राज्यों में इस खाते से जुड़े मामलों की शिकायतें दर्ज हैं।

सूचना पर साइबर सेल ने सराय ख्वाजा निवासी हैदर और जगदीशपुरा निवासी अब्दुल कादिर को पकड़ा। हैदर के साले ने पुलिस को बताया कि वे दोनों दुकान पर काम करते थे। दुकान पर हनी, मनी और अमन नाम के तीन युवक आते थे, जिनके पास महंगे मोबाइल और ब्रांडेड कपड़े होते थे। उन्होंने हैदर को लालच देकर अपने साथ जोड़ लिया। हैदर ने दुकान छोड़ दी और उनके साथ रहने लगा। कुछ समय बाद उसके खर्चे और रहन-सहन में बड़ा बदलाव आ गया।

एक दिन तीनों आरोपित हैदर के साले के पास आए और धमकाने लगे कि हैदर उनके रुपये लेकर भाग गया है। डर के कारण साले ने पुलिस को सूचना दी।

जांच में पता चला कि हैदर के बंधन बैंक खाते में केरल, दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, नार्थ मुंबई और हैदराबाद से ठगी की रकम आई थी। कुल रकम ढाई करोड़ से अधिक थी, जबकि खाते में सिर्फ 40 हजार रुपये बचे थे। हैदर ने बताया कि उसे केवल कमीशन मिलता था और असली संचालन अमन, हनी और मनी करते थे।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और तीन मोबाइल जब्त किए हैं। फरार तीनों मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है।