ट्रंप ने भारत को दिया बड़ा झटका, 25% टैरिफ थोपा,टैरिफ लगाने की ट्रंप ने यह बताई वजह
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ(America Rashtrapati Trump tariff) की डेडलाइन 1 अगस्त से पहले ही इंडिया के ऊपर 25% का टैरिफ थोप दिया है। टैरिफ लगाने की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया(Donald Trump India tariff) के लिए धमकी भरी भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि यह टैरिफ भारत को रूस से दोस्ती की वजह से लगाया जा रहा है।
इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति(ameriki Rashtrapati Donald Trump) ने भारत के ऊपर 25% टैरिफ(India tariff) और साथ में जुर्माना लगाया है।
भारत और रुस की दोस्ती से टैरिफ पर असर
यूक्रेन और रूस(Ukraine rus) के बीच पिछले तीन सालों से युद्ध चल रहा है ,जिस कारण यूरोप के देशों ने रूस के ऊपर कई प्रतिबंध लगा दिए, और यूरोपीय देश(europiy country) रूस से कच्चे तेल और गैस आयात नहीं कर रहे, इस वजह से भारत पिछले कई सालों से रूस से सस्ते में कच्चा तेल(crude oil) ले रहा है । जो कि अमेरिका और यूरोप(America -Europe) की आंखों की किरकिरी बना हुआ था इसी के चलते ट्रंप ने भारत के ऊपर 25% tariff का जुर्माना लगाया है।
Donald Trump speech
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा याद रखिए भले ही भारत हमारा दोस्त है परंतु सालों से हमने उनके साथ बहुत ही काम कारोबार किया है जिसका कारण है कि भारत का टैरिफ बहुत अधिक है।
अगर हम पूरे वर्ल्ड की बात करें तो सबसे अधिक में से एक और उनके पास ऐसे सकत और परेशान करने वाले गैर आर्थिक ट्रेड वेरियस है जो किसी भी देश में सबसे मुश्किल माने जाते हैं।
और इसके अलावा बात यह है कि भारत हमेशा से ही अधिकतर सैन्य चीज रूस से ही खरीदता है, और चीन के साथ मिलकर रूस से ऊर्जा भी लेता है। ऐसे समय में जब रूस यूक्रेन युद्ध चल रहा है तो यह सब अच्छा नहीं है इसलिए अब भारत को 1 अगस्त से 25% का टैरिफ देना होगा।