Movie prime

आज 9 अगस्त से 15 अगस्त जन्माष्टमी तक फ्लाइट में 95% सीटें फुल,किराया बढ़कर दोगुना हुआ

 

आज 9 अगस्त रक्षाबंधन से लेकर 15 अगस्त व जन्माष्टमी तक इंदौर से चलने वाली अधिकतर फ्लाइट्स में 95% से अधिक सिट फुल चल रही है। बची सीटों में किराया दोगुना तक लग रहा है।

पुणे-मुंबई रूट सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों का दबाव है। कई ट्रेनों में इतनी ज्यादा बुकिंग हो गई कि रिग्रेट पोजिशन (टिकट बनना बंद हो गए) आ गई है। इसके अलावा बसों में भी जबर्दस्त भीड़ है। बसों में सीट मिलना तो दूर खड़े रहने तक की जगह यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। वीडियो कोच बसों में भी किराया दोगुना तक लिया जा रहा है।

दरअसल, इस वीकेंड से लेकर अगले वीकेंड तक त्योहार होने से जबर्दस्त भीड़ है। रक्षाबंधन के बाद रविवार और फिर 15 अगस्त, जनमाष्टमी के बाद रविवार तक फ्लाइट से लेकर ट्रेन और बसों में सीटें-बर्थ फुल हैं। जिन यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहे हैं, वे टैक्सी से आवाजाही कर रहे हैं।

यह है किराया

इंदौर से पुणे :

6500 से 11500 रुपए तक

इंदौर से मुंबई :

4200 से लेकर

6500 रुपए तक

इंदौर से कोलकाता

: 7 हजार से लेकर 11 हजार रुपए तक।

इंदौर से दिल्ली :

4500 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक।

इंदौर से चेन्नई :

6500 से लेकर 9500 रुपए तक।

( आम दिनों में यह किराया आधे के करीब रहता है। जानकारी बुकिंग एजेंटों के

लंबी दूरी की ट्रेनों में ज्यादा परेशानी

इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग है। सबसे ज्यादा दबाव इंदौर से मुंबई और पुणे ट्रेन में है। इंदौर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन में तो कई दिन तक रिग्रेट पोजिशन है।

इंदौर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस

17 अगस्त : 2एसी और 1 एसी में रिग्रेट

15 अगस्त : 2एसी में रिग्रेट

14 अगस्त : 2एसी, 1 एसी में रिग्रेट

10 अगस्त : 3एसी, 2एसी में रिग्रेट