शादी के तीन दिन बाद बॉर्डर के लिए रवाना हुआ फौजी पति, नई नवेली दुल्हन ने कहा- घर की चिंता ना करना, देश सेवा सर्वोपरि,देखें वीडियो
इंडिया-पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो चुका है। अपने देश की आतंकियों को बचाने के लिए पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। बॉर्डर इलाकों में पाकिस्तानी सेना लगातार फायरिंग कर रही है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना ने भारत पर कई बार ड्रोन अटैक किया हालांकि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान का ड्रोन अटैक हर बार फेल कर दिया। चालबाज पाकिस्तान भारत को मात देने के लिए अब चालबाजी पर उतर आया है और साइबर अटैक भी कराने लगा है। हालांकि इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
सगळ काही भारत मातेसाठी...
— Ganesh Pokale... (@P_Ganesh_07) May 9, 2025
लग्नाच्या तीन दिवसांनंतर महाराष्ट्राचे सुपूत्र मनोज पाटील देश सेवेसाठी रवाना... #oprationsindoor #IndianNavyAction #IndiaPakistanTensions #jalgaonnews #India #army #manojpatil #देशसेवा pic.twitter.com/1gmbhYcoTD
शादी के तीन दिन बाद ड्यूटी ज्वाइन करने निकला भारतीय जवान
महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले मनोज ज्ञानेश्वर पाटिल 5 मई को यामिनी पाटिल के साथ शादी के बंधन में बंधे । अभी परिवार में शादी की खुशियां चल ही रही थी तभी मनोज के मोबाइल पर मैसेज आया कि सब की छुट्टियां रद्द कर दी गई है तुम तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने बॉर्डर के लिए रवाना हो जाओ। मनोज बिना देरी किए हैं देश को सर्वोपरि मानते हुए 8 मई को ड्यूटी ज्वाइन करने निकल पड़े।
नम आंखों से दुल्हन ने दी विदाई
मनोज जब ड्यूटी के लिए जा रहे थे तब उनकी दुल्हन इमोशनल हो गई लेकिन उन्होंने खुद को संभाला। यामिनी ने कहा कि उन्हें उनके पति पर बहुत गर्व है और इस कठिन परीक्षा में वह देश को सर्वोपरि मानती हैं।
यामिनी मनोज को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची इस दौरान उन्होंने कहा कि ' मेरे पति देश सेवा के लिए जा रहे हैं। देश से बड़ा कुछ भी नहीं होता मुझे अपने पति पर गर्व है।' यामिनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग यामिनी के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।