Movie prime

मंत्री विजय शाह केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला,माफ़ी नामंजूर, SIT करेगी जाँच

मंत्री विजय शाह केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला,माफ़ी नामंजूर, SIT करेगी जाँच
 

 भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह की माफी सुप्रीम कोर्ट ने नामंजूर कर दी है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है जिसमें तीन आईपीएस अधिकारी मौजूद होंगे। इसमें एक महिला अधिकारी को भी शामिल किया गया है जो कि मध्य प्रदेश से बाहर की होगी।


 सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान विजय शाह के वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट ने माफी मांग ली है इस पर कोर्ट ने कहा कि कभी-कभी माफी बचने के लिए मांगी जाती है तो कभी-कभी यह मगरमच्छ के आंसू भी बहाये जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपने बिना सोचे समझे भद्दा कमेंट किया और अब आप माफी मांग रहे हैं।


 सोफिया कुरैशी को मंत्री विजय शाह ने कहा था आतंकियों की बहन

 मंत्री विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के महू के राय कुंडा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिए। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों को विधवा किया इसलिए हमने उनकी बहन को भेज कर ही  उन्हें तबाह कर दिया।


 विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक 


 सुप्रीम कोर्ट ने  मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया है। उन्होंने शाह को जांच में पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया है इसके साथ ही अगली सुनवाई 28 मई को होगी।