Movie prime

युवक के खाते में अचानक आए 3 करोड़, ठगों ने उड़ाए 27 लाख

 

Cyber Crime: कालाढूंगी निवासी एक व्यक्ति साइबर ठगों के झांसे में आकर 27 लाख रुपये गंवा बैठा। आरोपियों ने खुद को महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग का अधिकारी बताकर पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट किया और धोखे से पैसे ट्रांसफर करा लिए।

पीड़ित लोकमणि नोडियाल ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से व्हॉट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने दावा किया कि उनके नाम से जारी सिम कार्ड से अश्लील वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके नाम से एक बैंक खाते में तीन करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग भी हुई है। कॉलर ने धमकाते हुए अदालत का अरेस्ट वारंट और बैंक एटीएम कार्ड की फोटो भी भेजी।

इसके बाद उन्हें कॉल पर ही व्यस्त रहने और परिवार से संपर्क न करने के निर्देश दिए गए। लगातार अलग-अलग नंबरों से ऑडियो और वीडियो कॉल आती रहीं। 1 सितंबर को ठगों ने सत्यापन के नाम पर उन्हें बैंक जाकर एक खाते में 27 लाख रुपये जमा करने को कहा। पीड़ित ने डर और दबाव में आकर राशि ट्रांसफर कर दी। जब बार-बार और पैसे की मांग होने लगी, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

3 सितंबर को उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और साइबर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र है और आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।