7 जुलाई को हुआ अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज और दफ्तर
Public Holiday: लंबे कामकाजी दिनों के बीच छुट्टियां हमेशा सुकून देती हैं। जुलाई का महीना आमतौर पर कम छुट्टियों वाला माना जाता है, लेकिन इस बार एक बड़ी राहत की खबर आई है। केंद्र सरकार ने 7 जुलाई, सोमवार को मुहर्रम के मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इससे पहले 6 जुलाई को रविवार है, यानी लगातार दो दिन लोगों को आराम का मौका मिलेगा।
मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है और इसका 10वां दिन 'आशूरा' के नाम से जाना जाता है। यह दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है। इस मौके पर देशभर के कई राज्यों में ताजिया जुलूस भी निकाले जाते हैं।
केंद्र सरकार की ओर से घोषित इस छुट्टी का असर पूरे देश में देखने को मिलेगा। इस दिन सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज, बैंक और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। इतना ही नहीं, शेयर बाजार (BSE और NSE) भी 7 जुलाई को बंद रहेंगे।
इसके अलावा जुलाई में चार रविवार भी हैं – 6, 13, 20 और 27 जुलाई – जिनके चलते स्कूल-कॉलेज और कई कार्यालय स्वत: ही बंद रहेंगे। यानी जुलाई में काम के साथ-साथ आराम काभी मौका मिल रहा है।