Movie prime

Raksha Bandhan 2025 : इस दिशा में बैठकर भाई को बांधे राखी? आपके भाई के जीवन में आएगी खुशहाली

 

 Raksha Bandhan 2025 : इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक यह त्यौहार हर साल सावन महीने के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस त्यौहार का पूरे देश में धूम देखने को मिलता है।

 इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध के अपने इष्ट देव से उसके लंबी उम्र और स्वास्थ्य की कामना करती है। भाई बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देता है।

 रक्षाबंधन के दिन दिशा का रखें ध्यान 

 रक्षाबंधन के दिन दिशा का ध्यान रखना अति आवश्यक है। धर्म शास्त्रों में कुछ विशेष दिशाएं बताई गई है जिधर बैठ कर राखी बांधने से जीवन में सफलता आती है।

 पूरब दिशा: आप अपने भाई को राखी बांधते समय पूर्व दिशा में मुंह करके राखी बांधे ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और भाई की तरक्की होती है।

 पश्चिम दिशा: पश्चिम दिशा में मुख करके राखी बांधने से भाई के जीवन में खुशहाली आती है और भाई का जीवन खुशियों से भर जाता है।

 इन दिशाओं में मुंह करके नहीं बांधे राखी 

 भाई को राखी बांधते समय ध्यान रखें कि उत्तर और दक्षिण दिशा में मुख करके रखी नहीं बांधना है क्योंकि इन दिशाओं को सनातन धर्म में बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है। उत्तर और दक्षिण दिशा के तरफ बैठकर कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है।