Movie prime

7 साल बाद चीन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, जिनपिंग से की मुलाकात, दोनों के बीच 50 मिनट तक हुई बातचीत

 

सात साल बाद चीन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी(pm Narendra Modi) ने आज राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( President Xi Jinping )से मुलाकात की। दोनों के बीच 50 मिनट बातचीत हुई। इसमें मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया।

Reports के मुताबिक मोदी ने आतंकवाद को वैश्विक मुद्दा( global issue) बताया और इसके खिलाफ लड़ाई में साथ देने की मांग की।

India PM मोदी ने ये भी कहा कि भारत और चीन के बीच सहयोग से 2.8 अरब लोगों को फायदा होगा और यह पूरी मानवता के कल्याण का रास्ता खोलेगा।

इसके साथ ही उन्होंने जिनपिंग को भारत में आयोजित ब्रिक्स( Jinping was invited to attend the BRICS summit in India) 2026 में आने के लिए न्योता दिया।

वहीं, मीटिंग में जिनपिंग( Jinping) ने कहा कि PM मोदी(India PM Modi) से मिलकर खुशी हुई। ड्रैगन (china) और हाथी (India) को साथ आना चाहिए।

India PM मोदी शनिवार शाम 2 दिन के जापान दौरे (Japan tour)के बाद चीन पहुंचे थे। जून 2020 में हुई गलवान झड़प के बाद भारत-चीन (India -china के संबंध खराब हो गए थे। इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को कम करना भी है।

इंडिया पीएम मोदी आज तियानजिन शहर में होने वाले SCO की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इस बार चीन में इतिहास की सबसे बड़ी SCO समिट का आयोजन ( organizing a summit )हो रहा है।

इसमें 20 से अधिक  देश शामिल हो रहे हैं। मोदी और पुतिन(Modi and Putin) के साथ-साथ सेंट्रल एशिया, मिडिल ईस्ट, साउथ एशिया और साउथ-ईस्ट एशिया ( South Asia and South-East Asia )के नेता भी इस समिट में शामिल होंगे।

PM Modi सोमवार को रूसी Rashtrapati Putin से करेंगे मुलाकात।