टैरिफ विवाद पर ट्रंप को PM मोदी ने दिया सख्त संदेश, बोले- हम कोई भी कीमत चुकाने को तैयार लेकिन भारत झुकेगा नहीं
PM Modi : कुछ समय पहले अमेरिका ने भारत पर 25 परसेंट का टैरिफ लगा दिया था। अब रूस के साथ व्यापार करने की बात पर एक बार फिर से अमेरिका का गुस्सा फूटा है और उसने भारत पर 25 परसेंट अतिरिक्त टैरिफ भी लगा दिया है। यानी कि अब भारत पर टोटल 50 परसेंट का टैरिफ लगाया जा चुका है। टैरिफ विवाद पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर बयान दिया है।
किसी के आगे नहीं झुकेगा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कह दिया है चाहे कुछ भी हो जाए भारत किसी के आगे नहीं झुकेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे पता है व्यक्तिगत रूप से मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन हम किसी के आगे नहीं झुकेंगे।
किसानों के हित पर काम करेगा भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे लिए हमारे किसान भाई मछुआरे भाई और छोटे-छोटे उद्योग करने वाले लोग बेहद महत्वपूर्ण है और हम अपने लोगों के लिए काम करेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए भारत किसी की मनमानी नहीं चलने देगा।
चीन ने किया भारत का सपोर्ट
एक तरफ जहां रूस भारत का सपोर्ट कर रहा है वहीं दूसरी तरफ चीन भी अब भारत के सपोर्ट में खुलकर सामने आ गया है। गलवान घाटी में हुए विवाद के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी चीन जाने वाले हैं।
ब्राजील ने भी प्रधानमंत्री मोदी से बात किया है। एक तरफ ट्रंप रूस के साथ भारत के व्यापार को पसंद नहीं कर रहे हैं और भारत पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं। लेकिन भारत किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है भारत का कहना है कि हम अपने हित के लिए काम करेंगे।